Site icon Hindi Dynamite News

मायावती: अमित शाह से बडा ‘कसाब’ नहीं हो सकता

मायावती ने कहा कि अमित शाह ने कल ‘कसाब’ वाली बात कहकर साबित कर दिया है कि भाजपा नेता की सोच कितनी घटिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मायावती: अमित शाह से बडा ‘कसाब’ नहीं हो सकता

अंबेडकरनगर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि शाह से बड़ा कसाबनहीं हो सकता।

अमित शाह ने कल ही कसाबशब्द का इस्तेमाल अपने भाषण में करते हुए कहा था कि से कांग्रेस, ‘से सपा और से बसपा। इसके जवाब में मायावती ने शाह की तुलना कसाब से कर दी।

यह भी पढ़ें: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- नरेंद्र दामोदर मोदी का मतलब 'निगेटिव दलित मैन'

उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई भी कसाब नहीं हो सकता है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है।’’ मायावती ने कहा कि अमित शाह ने कल कसाबवाली बात कहकर साबित कर दिया है कि भाजपा नेता की सोच कितनी घटिया है।

यह भी पढ़ें: बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का करारा हमला- कहा, झूठ बोलने में माहिर है भाजपा

दरअसल अजमल कसाब मुंबई आतंकवादी हमले का दोषी था, जिसे बाद में भारत में ही फांसी दे दी गयी थी। मुंबई आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक कसाब के सभी साथी मार दिये गये थे लेकिन अकेला कसाब ही जिन्दा बचा था। (भाषा)

Exit mobile version