लखनऊ: कई आपराधिक मामलों में वांछित और इस समय बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ताल ठोकने वाला है। मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के पार्टी सुप्रीमो मायावाती आगामी चुनाव में बसपा से टिकट देने से मना कर चुकी है। लेकिन अब माफिया मुख्तार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से चुनाव लड़ने का समर्थन मिल गया है। सुभासपा आगामी चुनाव में मुख्तार अंसारी को समर्थन देगी।
जानकारी के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधान सभा चुनाव में मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। राजभर ने दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में जाकर मुलाकात की थी, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया गया।
राजभर ने इस मुलाकात के बाद यहां तक कहा कि उनकी पार्टी मुख्तार अंसारी का खुलकर समर्थन करेगी और उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में सपा और सुभासपा गठबंधन की तरफ से मुख्तार अंसारी को समर्थन दिया जाएगा। राजभर ने कहा था कि मुख्तार जनता के वोट से चुनाव जीतते हैं। अगर वे माफिया होते तो लोग वोट क्यों देते
बता दें कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का पहले ही ऐलान कर चुकी है।