लखनऊ: बसपा ने यूपी में भले ही केवल 10 सीटें जीती हों लेकिन भाजपा को अपनी मजबूती का एहसास करा दिया है। बसपा उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को हराया है।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को गाजीपुर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा के प्रत्याशी और अफजाल अंसारी ने करीब एक लाख वोटों से हराया।
वहीं अम्बेडकरनगर से बसपा उम्मीदवार रितेश पांडे ने यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को भी तकरीबन एक लाख वोटों से हराया है।