Site icon Hindi Dynamite News

हाथरस कांड: मायावती ने की CBI जांच की मांग..कहा-पीड़िता को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति करें मदद

हाथरस गैंगरेप का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हाथरस कांड: मायावती ने की CBI जांच की मांग..कहा-पीड़िता को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति करें मदद

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। 

इसके साथ ही मायावती ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील।

 

Exit mobile version