Site icon Hindi Dynamite News

बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा मार गिराया एक और पाकिस्तानी ड्रोन, जानिये पूरा अपडेट

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर भारत की सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा मार गिराया एक और पाकिस्तानी ड्रोन, जानिये पूरा अपडेट

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर भारत की सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने रविवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर जिले के धनोई खुर्द गांव में एक ड्रोन की आवाज सुनी और फिर उस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि काले रंग के ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) में एक थैला था जिसमें 2.70 किलोग्राम मादक पदार्थ था, यह थैला इलाके की तलाशी के दौरान एक खेत से बरामद हुआ।

Exit mobile version