Site icon Hindi Dynamite News

नकली नोटों को पहचानने के लिए बीएसएफ जवान लेंगे ट्रेनिंग, RBI से चल रही है बात

दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियां चिंतित हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नकली नोटों को पहचानने के लिए बीएसएफ जवान लेंगे ट्रेनिंग, RBI से चल रही है बात

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल नकली नोटों की पहचान के लिए अपने जवानों को प्रशिक्षण दिलाने के वास्ते भारतीय रिजर्व बैंक से बात कर रहा है। इससे भारत-बांग्लादेश सीमा से तस्करी के जरिए लाए जाने वाले नकली नोटों को पहचानने में मदद मिलेगी।

दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है।   

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई नकली नोटों की राशि चिंता का विषय है। सुरक्षा विशेषताओं की विशेषज्ञता से प्रतिकृति तैयार कर ली गई है, नकली नोटों में 2,000 रूपये के नए नोटों की आधी सुरक्षा विशिष्टताएं हैं। हम दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पहचान के वास्ते अपने जवानों और अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक से बात कर रहे हैं।’’   

बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे जवानों और अधिकारियों के पास एक उचित विचार हो कि प्रौद्योगिकी या भौतिक रूप से नकली और असली नोटों की पहचान कैसे की जाए। दो हजार रूपये के नोट में 17 सुरक्षा विशिष्टताएं हैं, हम अपने जवानों को नकली नोटों को पहचानने में अच्छी तरह प्रशिक्षित कराना चाहते हैं।’’ (भाषा)

Exit mobile version