Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन पर बीएसएफ ने विरोध दर्ज कराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट अग्रिम चौकी पर सीमा पार से अकारण हुई गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन पर बीएसएफ ने विरोध दर्ज कराया

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट अग्रिम चौकी पर सीमा पार से अकारण हुई गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने बृहस्पतिवार शाम आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) में हुई कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष मुद्दा उठाया।

अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को यहां अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट विक्रम बीओपी पर पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे।

बैठक के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उनके पास बल द्वारा मारे गए तस्करों के सचित्र साक्ष्य हैं। हालांकि पाकिस्तान रेंजर्स ने हमेशा की तरह आरोपों से इनकार कर दिया।

Exit mobile version