बीएसएफ के आईजी ने कश्मीर में एलओसी का दौरा किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को बीएसएफ की शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 3:33 PM IST

श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को बीएसएफ की शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अशोक यादव आईपीएस, आईजी बीएसएफ कश्मीर ने अत्यंत कठिन मौसमी चुनौतियों से निपटने को लेकर इकाई की रणनीतिक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के साथ आगे के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उनके पेशेवर रुख एवं कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की।’’

सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण नियंत्रण रेखा पर प्राकृतिक दर्रों के बंद होने से पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका अधिक रहती है।

Published : 
  • 5 December 2023, 3:33 PM IST

No related posts found.