Site icon Hindi Dynamite News

बीएसएफ के आईजी ने कश्मीर में एलओसी का दौरा किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को बीएसएफ की शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएसएफ के आईजी ने कश्मीर में एलओसी का दौरा किया

श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को बीएसएफ की शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अशोक यादव आईपीएस, आईजी बीएसएफ कश्मीर ने अत्यंत कठिन मौसमी चुनौतियों से निपटने को लेकर इकाई की रणनीतिक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के साथ आगे के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उनके पेशेवर रुख एवं कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की।’’

सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण नियंत्रण रेखा पर प्राकृतिक दर्रों के बंद होने से पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका अधिक रहती है।

Exit mobile version