Site icon Hindi Dynamite News

अमरनाथ यात्रा के संचालन और तैयारियों को लेकर BSF के DIG का बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमरनाथ यात्रा के संचालन और तैयारियों को लेकर BSF के DIG का बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

सुचेतगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के सैकड़ों कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां ओक्टेरियो सीमा चौकी पर आयोजित एक योग सत्र में भाग लिया।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) छितर पाल ने यहां कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे सैनिक स्वास्थ रहें और प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। हमने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है और यह हमारे जवानों को तनाव मुक्त रहने में मदद करता है।’’

डीजीआई ने आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा के बारे में कहा, ‘‘हमारी सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा है जो एक जुलाई से शुरू हो रही है। हमने उसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। हमारे जवान पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं।’’

दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

Exit mobile version