Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पुलिस के सिपाही की दरिंदगी, रेप के बाद दलित महिला की हत्या, शव को फांसी पर लटकाया, जानिये आगरा की ये वरादात

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कांस्टेबल ने 25 वर्षीय एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसका गला घोंट दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी पुलिस के सिपाही की दरिंदगी, रेप के बाद दलित महिला की हत्या, शव को फांसी पर लटकाया, जानिये आगरा की ये वरादात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कांस्टेबल ने 25 वर्षीय एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला का शव 29 दिसंबर को पुलिसकर्मी के किराए के कमरे में छत से लटका हुआ मिला था।

पुलिस के मुताबिक, यह महिला इस घटना से एक दिन पहले आगरा में कांस्टेबल के किराए के कमरे पर गई थी।

छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आर के सिंह ने बताया, ‘‘आगरा में तैनात पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह (27) को 25 वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो उनके किराए के कमरे में लटकी मिली थी । कमरा का किराया आगरा में छत्ता थानाक्षेत्र के बेलागंज में है।’’

आगरा पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 306, 376 एवं एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।

Exit mobile version