Site icon Hindi Dynamite News

कीव को तत्काल उम्मीदवार का दर्जा देना चाहता है यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए यूक्रेन की अपील का फ्रांस, जर्मनी, इटली और रोमानिया ने समर्थन किया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कीव को तत्काल उम्मीदवार का दर्जा देना चाहता है यूरोपीय संघ

ब्रुसेल्स:  यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए यूक्रेन की अपील का फ्रांस, जर्मनी, इटली और रोमानिया ने समर्थन किया है और इसे 'तत्काल' उम्मीदवार का दर्जा देने की बात कही है। बीबीसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि यूक्रेन यूरोपीय परिवार का हिस्सा है, हालांकि यूक्रेन को अभी भी पूर्ण रूप से परिग्रहण मानदंडों को पूरा करना होगा।

इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जोर देकर कहा कि 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ रूस के खिलाफ जीत तक यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस की तरफ से वहां चलाए जा रहे विशेष सैन्य अभियान पूरे यूरोप के खिलाफ हमला करार देते हुए कहा था कि इस पर जवाबी कार्रवाई करने का सबसे प्रभावशाली हथियार यूरोपीय देशों की एकता है। (वार्ता)

Exit mobile version