Site icon Hindi Dynamite News

Broadcasters Switch Off: प्रसारकों ने नए टैरिफ आदेश को लेकर केबल ऑपरेटर के सिग्नल बंद किये

डिज्नी स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड सहित प्रमुख प्रसारकों ने उन केबल ऑपरेटर को सिग्नल उपलब्ध कराना बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Broadcasters Switch Off: प्रसारकों ने नए टैरिफ आदेश को लेकर केबल ऑपरेटर के सिग्नल बंद किये

नयी दिल्ली: डिज्नी स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड सहित प्रमुख प्रसारकों ने उन केबल ऑपरेटर को सिग्नल उपलब्ध कराना बंद कर दिया है, जिन्होंने ‘नए टैरिफ आदेश’ (एनटीओ) के तहत बढ़ी हुई कीमतों के साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं, डिजिटल केबल टेलीविजन कंपनियों की शीर्ष संस्था ‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (एआईडीसीएफ) ने कहा कि उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है क्योंकि इससे उनकी लागत 25 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो जाएगी और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

फेडरेशन ने कहा कि वह इस मामले में विधिक कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।

इससे पहले, प्रसारकों ने नियामक ‘ट्राई’ द्वारा जारी एनटीओ के तहत 15 फरवरी को विभिन्न केबल ऑपरेटर को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नोटिस जारी किया था।

हालांकि, केबल सेवा प्रदाताओं ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण प्रसारकों द्वारा सिग्नल बंद कर दिये गये।

इस कदम के परिणामस्वरूप देशभर में लगभग 4.5 करोड़ केबल टीवी उपभोक्ता इन प्रसारकों द्वारा प्रसारित चैनलों को देखने से वंचित हो गए हैं।

 

Exit mobile version