Site icon Hindi Dynamite News

जानियें कौन होंगें इस बार गणतंत्र दिवस के खास मेहमान, पीएम मोदी ने दिया आमंत्रण

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में इस देश के पीएम शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रण भेजा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कौन होंगे गणतंत्र दिवस 2021 समारोह के मुख्य अतिथि।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानियें कौन होंगें इस बार गणतंत्र दिवस के खास मेहमान, पीएम मोदी ने दिया आमंत्रण

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन साल 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को इस मौके पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात करके देश के इस जश्न में शामिल होने का आग्रह किया है। 

वहीं, ब्रिटेन की तरफ से कहा गया है कि जॉनसन भारत आने के लिए काफी उत्सुक हैं। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

बता दें कि आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। 

Exit mobile version