नई दिल्ली: मुंबई से लंदन जा रही फ्लाइट BA 198 के फर्स्ट क्लास केबिन अचानक धुआं से भर गया। विमान में इस तरह अचानक धुंआ हो जाने से यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई।
फ्लाइट के पायलट ने बड़ी ही सूझबुझ के साथ काम करते हुए विमान को अजरबेजान की राजधानी बाकू एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया गया। विमान में अचानक से धुंआ कैसे उठा इसका पता नहीं चल पाया है वहीं टेक्निकल टीम इस मामले की जांच कर रही है।
ब्रिटिश एयरवेज ने इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगी है। यह बताया जा रहा है कि लंदन में बर्फबारी के कारण यह फ्लाइट तीन घंटे देरी से रवाना हुई।

