Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज: आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर गंभीर आरोप

बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम सभा धरैचा के धुसवा खुर्द गांव में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज: आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर गंभीर आरोप

बृजमनगंज (महराजगंज):  बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम सभा धरैचा के धुसवा खुर्द गांव में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें गांव की काफी सारी लाभार्थी महिलाएं लामबंद हो कर गांव के ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही हैं किसरकार द्वारा जो पोषाहार दलिया, चना दाल, तेल रिफाइन, गेहूं दूध और चावल आदि गांवों के गरीब लाभार्थियों के लिए भेजा जाता है उसका कभी वितरण नही होता है। 

ऐसा मामला काफी गांव सभाओं में चल रहा है, यहां की आंगनबाड़ी कुछ लोगों को उक्त सामान देकर महज खानापूर्ति कर शासन की मंशा पर पानी फेर रही है और काफी पोषाहार बचाकर भारी लूट कर रही है। 

काफी दिनों से इसकी शिकायत बी०डी०ओ०, सी०डी०पी०ओ०, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर से किया गया किन्तु सब लोग मौन है। फिर बाद में इसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर किया गया, फिर भी आज तक इस गांव में कोई भी अफसर आकर जांच नही किया।

इस बाबत जब सी०डी०पी०ओ० बृजमनगंज से बात करने की कोशिश की गई तो बार बार रिंग जाने के बावजूद इनका फोन नही उठा। 

अब बड़ा सवाल यह है कि कब जिम्मेदार अफसर इस मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं। जिससे गांव के गरीब लाभार्थियों को उनका हक मयस्सर हो सके

Exit mobile version