Site icon Hindi Dynamite News

स्तनपान करा रही महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आई, जानिये क्या हुआ आगे

केरल के त्रिशूर जिले के कल्पारंबू इलाके में एक महिला दो दिन पहले अपने घर में शिशु को स्तनपान कराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्तनपान करा रही महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आई, जानिये क्या हुआ आगे

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले के कल्पारंबू इलाके में एक महिला दो दिन पहले अपने घर में शिशु को स्तनपान कराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूमंगलम ग्राम पंचायत के एक सदस्य ने बताया कि आकाशीय बिजली के झटके के कारण 35 वर्षीय महिला और उसका लगभग आठ महीने का बच्चा एक-दूसरे से दूर जा गिरे।

ग्राम पंचायत सदस्य ने बताया कि इस घटना में महिला की गर्दन-पीठ झुलस गई और उसने बाएं कान से सुनने की क्षमता भी गंवा दी। हालांकि, उसके बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

ग्राम पंचायत सदस्य के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर में मौजूद कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और तार खराब हो गए। उन्होंने बताया कि बच्चे को स्तनपान करा रही महिला दीवार के सहारे टिक कर बैठी थी, शायद यही वजह है कि दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

Exit mobile version