Site icon Hindi Dynamite News

BrahMos Supersonic Cruise Missile: भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी खासियत।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BrahMos Supersonic Cruise Missile: भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। इस ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के परीक्षण से भारतीय नौसेना को एक बड़ी सफलता मिली है। 

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्माण भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस ने किया है। इन मिसाइलों को पनडुब्बी, जहाज या जमीनी प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकता है।

 बता दें कि इससे पहले भारत 24 नवंबर को सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का भी सफल परीक्षण कर चुका है। इसकी रफ्तार आवाज की गति से करीब तीन गुना तेज या 2.8 मैक है।

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने 30 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में सुखोई लड़ाकू विमान से मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। बता दें कि वायु सेना अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए 40 से ज्यादा सुखोई लड़ाकू विमानों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को शामिल करने वाला है।

Exit mobile version