Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: आईएएस बीपी गोपालिका बने पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव, जानिये उनके बारे में

पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को बीपी गोपालिका को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: आईएएस बीपी गोपालिका बने पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव, जानिये उनके बारे में

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को बीपी गोपालिका को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। 

उनकी नियुक्ति इस पद पर आसीन रहे निवर्तमान मुख्य सचिव एच के द्विवेदी का विस्तारित कार्यकाल आज समाप्त होने के बाद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोपालिका भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1986 बैच के अधिकारी हैं। अगर उनका कार्यकाल उनके पूर्ववर्ती द्विवेदी की तरह नहीं बढ़ाया जाता है, तो वह इस पद पर महज पांच महीने तक बने रहेंगे, क्योंकि अगले साल वह 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

गोपालिका की जगह नंदिनी चक्रवर्ती राज्य की नई गृह सचिव बनीं। वह लीना चक्रवर्ती के बाद यह पद संभालने वाली दूसरी महिला बन गईं हैं।

वाम मोर्चा सरकार के दौरान लीना चक्रवर्ती 26 नवंबर 1996 से सात सितंबर 1998 तक राज्य की गृह सचिव थीं।

केंद्र ने जून में राज्य सरकार के अनुरोध पर मुख्य सचिव के रूप में द्विवेदी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया था।

गोपालिका ने इससे पहले परिवहन, पशु संसाधन विकास और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभागों में बतौर सचिव काम किया है।

Exit mobile version