Site icon Hindi Dynamite News

शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल

शाहजहांपुर जिले में गैंगस्टर एवं गोकशी के आरोपी इनामी बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ मे वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी बदमाश घायल

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में गैंगस्टर एवं गोकशी के आरोपी इनामी बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ मे वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र निवासी इमरान (32) अपने साथी मुन्ना के साथ शनिवार रात में शहर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी नगरिया मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने उसे रोका तो वह मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने लगा।

एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। बाद में आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी इमरान गोली लगने से घायल हो गया और इस बीच उसका साथी मुन्ना फरार हो गया।

मीणा ने बताया कि इमरान गोकशी के मामले में कई बार जेल जा चुका है एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित था और उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।

Exit mobile version