नैनीताल: उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रूद्रपुर में शादी के मंडप से दुल्हन के गहने व नगदी चुराने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से चोरी के बेशकीमती गहने भी बरामद कर लिये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत आठ फरवरी को अल्मोड़ा के मल्ला खोल्टा, सुनारी नौला निवासी दिनेश चंद्र के पुत्र दीपक की बारात रूद्रपुर के आवास विकास स्थित न्यू संगम वाटिका वैंकट हाल में आयी थी। (वार्ता)