Site icon Hindi Dynamite News

शीर्ष अदालत की फटकार के बाद बंबई उच्च न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई शुरू करेगा

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई बंद करने को लेकर उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार से हाइब्रिड (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) तरीके से मामलों की सुनवाई शुरू करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शीर्ष अदालत की फटकार के बाद बंबई उच्च न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई शुरू करेगा

मुंबई: वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई बंद करने को लेकर उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद बंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार से हाइब्रिड (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) तरीके से मामलों की सुनवाई शुरू करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दरअसल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान उच्च न्यायालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी और लॉकडाउन हटाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई बंद कर दी गई और लोगों से अदालतों में पेश होने के लिए कहा गया।

उच्चतम न्यायालय ने छह अक्टूबर को कहा था कि देश का कोई भी उच्च न्यायालय दो सप्ताह के बाद वकीलों और वादियों को 'हाइब्रिड' तरीके से सुनवाई की सुविधा देने से इनकार नहीं करेगा।

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की एक पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि अब न्यायाधीशों के लिए तकनीक पसंद का विषय नहीं है।

बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उसकी सभी पीठ के समक्ष लंबित मामलों की सुनवाई में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया जा सकता है।

 

Exit mobile version