Site icon Hindi Dynamite News

Bomb Threat: गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप

केंद्रीय गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bomb Threat: गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप

नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। ये ईमेल गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मिला था। 

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3 बजे ये ईमेल आया था। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डिंग को पूरी तरह चेक किया। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया है। 

दिल्ली के फायर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग की तलाशी ली। नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था। तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दहशतगर्दों ने जिस मेल सर्वर mail।ru का इस्तेमाल किया गया वो रूस का था। रूस से पुलिस को इंटरपोल के जरिए कई जानकारियां मिलीं जिसके बाद पता चला कि धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का है।

Exit mobile version