कानपुर: अमेठी के अकबरगंज स्टेशन पर कोलकता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कप मच गया। जिसके बाद यूपी में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं। बम की सूचना के बाद से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर गुरूवार को आईजी रेलवे के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरपीएफ जवानों ने जनरल व एसी कोच में डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
आईजी ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए
अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर सुल्तानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर पर अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने की सूचना पर यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आईजी रेलवे देव रंजन सिंह ने कानपुर सहित आसपास के रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिये।
गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने दिल्ली की तरफ जाने वाली वीआईपी ट्रेनों की जनरल व एसी कोचों की तलाशी की। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों से अपील की यदि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलती हैं तो उसकी जानकारी तत्काल रेलवे कंट्रोल रुम को दे। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिये उठाया भी हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना हैं कि आज यहां संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमे ट्रेनों की तलाशी, बाहर स्टेशन परिसर की चेकिंग और संदिग्ध लोग की तलाशी ली गयी है।

