Site icon Hindi Dynamite News

Bomb Blasts : ईरान के करमान शहर में बम विस्फोटों पर भारत ने दुख जताया

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ईरान के करमान शहर में हुए ‘भीषण’ बम विस्फोटों से स्तब्ध और दुखी है तथा खाड़ी देश की सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bomb Blasts : ईरान के करमान शहर में बम विस्फोटों पर भारत ने दुख जताया

नयी दिल्ली:  भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ईरान के करमान शहर में हुए ‘भीषण’ बम विस्फोटों से स्तब्ध और दुखी है तथा खाड़ी देश की सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिवंगत ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास बुधवार को दो बम विस्फोटों में कम से कम 95 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सुलेमानी 2020 में एक ड्रोन हमले में मारे गए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘ईरान के करमान शहर में हुए भीषण बम विस्फोटों से हम स्तब्ध और दुखी हैं। इस कठिन समय में हम ईरान की सरकार और लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।’’

मारे गए और घायल हुए लोग सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनके कब्र के पास आयोजित एक समारोह में एकत्र हुए थे। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लहियान ने कहा कि ईरान करमान में आतंकवादी हमलों पर ‘‘कानूनी और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई’’ कर रहा है।

अब्दुल्लहियान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘आधिकारिक स्रोतों से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, इस मंत्रालय ने करमान में आतंकवादी हमले के संबंध में संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से तत्काल कानूनी और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई शुरू कर दी है।’’

‘इरना’ समाचार एजेंसी के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामनेई ने हमलों के बाद एक संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने ‘‘दोषियों’’ को सजा देने और घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी।

 

Exit mobile version