Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: पटना सिविल कोर्ट परिसर में जांच के लिये लाया गया बम ब्लास्ट, दारोगा और सिपाही जख्मी

पटना सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर जांच और प्रदर्शन के लिये लाया गया बरामद बम ब्‍लास्‍ट हो गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: पटना सिविल कोर्ट परिसर में जांच के लिये लाया गया बम ब्लास्ट, दारोगा और सिपाही जख्मी

पटना: पटना सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर जांच और प्रदर्शन के लिये लाया गया बरामद बम ब्‍लास्‍ट हो गया। बम धमाके की इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई। ब्‍लास्‍ट में दारोगा व सिपाही जख्‍मी हो गए। ब्लास्ट होने वाले बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ

जानकारी के मताबिक पुलिस ने पटेल छात्रावास में छापेमारी के दौरान पिछले दिनों यह देसी बम बरामद किया था। बरामद बम को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश करने के लिए यहां अदालत में लाया जा रहा था। इस दौरान कोर्ट परिसर के अभियोजन कार्यालय के पास धुआं फैल गया। जांच में पता चला कि वही ब्‍लास्‍ट कर गया।

बम बलास्ट से सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए। जख्‍मी दारोगा व सिपाही को पीएमसीएच ले जाया गया। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। प्रथम दृष्‍टया ज्‍यादा गर्मी से ब्‍लास्‍ट होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, लापरवाही के बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। 

कदमकुआं थाना की पुलिस जब्त किए गए बम को लेकर कोर्ट पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जो ब्लास्ट होने वाले बम की तीव्रता काफी कम थी, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Exit mobile version