Bollywood: ’12वीं फेल’ के तीसरे दिन का कलेक्शन भी रहा शानदार, फिल्म ने अब तक 6.7 करोड़ रुपये कमाए

विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘12वीं फेल’ ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में 6.7 करोड़ रुपये कमाए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2023, 5:19 PM IST

मुंबई: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘12वीं फेल’ ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में 6.7 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

‘12वीं फेल’ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी श्रद्धा जोशी की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में मेधा शंकर के साथ विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस शानदार फिल्म ने रविवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले इसकी कमाई में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिलीज के पहले सप्ताहांत में इसने कुल 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।’’

‘जी स्टूडियोज’ द्वारा निर्मित ‘12वीं फेल’ दुनियाभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भाषा में प्रदर्शित की गई है। फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

Published : 
  • 30 October 2023, 5:19 PM IST

No related posts found.