मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और किंग खान यानि शाहरूख खान एक कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे। इस बात की जानकारी निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने किया। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के बाद अली अब्बास ने कहा कि वो शाहरुख और सलमान के साथ एक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस मूवी की सफलता को देखते हुए अली अब्बास ने दोनों खानों के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने का निर्णय़ लिया है।
अली ने एक्टर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि शाहरुख और सलमान के बीच तालमेल बहुत अच्छा है। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि वो शाहरूख और सलमान के साथ एक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। इसके लिए वो एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।