सलमान को मिली धमकी के बाद कैंसल होगा ‘Bigg Boss’ का फिनाले!

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा शो बिग बॉस 11 का फिनाले रविवार को है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस का यह फिनाले कैंसल हो सकता है। इसकी वजह है पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलना।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2018, 11:23 AM IST

मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा शो बिग बॉस 11 का  फिनाले रविवार को है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस का यह फिनाले कैंसल हो सका है। इसकी वजह है पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलना बताया जाता है। 

हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि बिग बॉस 11 का फिनाले कैंसल होगा या फिर सलमान की जगह इसे कोई और होस्ट करेगा। 

बता दें कि राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। काले हिरण मामले को लेकर गैंगस्टर ने सलमान को धमकी दी थी। वहीं हाल ही में मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में एक्ट्रेस जैकलीन के साथ फिल्म रेस 3 की गाने की शूटिंग के दौरान अचानक कुछ लोग स्टूडियो में घुस गए और शूटिंग बंद करने को कहा। साथ ही उन लोगों ने कहा कि अगर वो इसकी शूटिंग बंद नहीं करते हैं तो सलमान को जान से मार दिया जायेगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले सारे गुंडे भाग गये। 

इस घटना के बाद गाने की शूटिंग रोक दी गई और सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही उन्हें कहीं बाहर निकलने से भी मना किया गया है। 

Published : 
  • 13 January 2018, 11:23 AM IST

No related posts found.