Site icon Hindi Dynamite News

सलमान खान का नया और अनोखा अंदाज देखकर हर कोई हैरान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म रेस-3 शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान सलमान का एक नया अनोखा अंदाज देखने को मिला है, जिसके सभी कायल हो रहे हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान खान का नया और अनोखा अंदाज देखकर हर कोई हैरान

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज होगा। ट्रेलर के रिलीज होने से पहले राजस्थान के जैसलमेर से सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान गर्मियों के मौसम में साइकिल चलाते देखे गये तो वहीं वो रेगिस्तान में एटीवी चलाते भी नजर आये। 

इस वीडियो को दरअसल सलमान खान के एक फैनक्लब ने शेयर किया है। इस वीडियो में भारी सुरक्षा के बीच सलमान खान मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सलमान की फिल्म 'रेस 3' 2018 ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक् कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी हैं। सलमान की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रेस 3 में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आयेंगी। 

Exit mobile version