मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है जिसमें वो 80 साल की महिला के किरदार में नजर आएंगी खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन और फिल्म की स्क्रिप्ट कंगना खुद ही लिख रही है।
फिल्म की शूटिंग दिसंबर के महीने में हिमालय की पहाड़ियों में शुरू होगी और इस फिल्म का नाम तेजू है।
कंगना के लिए ये किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि 30 साल की ग्लैमरस कंगना को 80 साल की बुजुर्ग महिला बनना है। वैसे कंगना को इस रूप में देखना भी काफी दिलचस्प होगा।