मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की की आनेवाली फिल्म 'सुई धागा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस लुक में वरूण और अनुष्का काफी अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं।
EXCLUSIVE
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2018
फिल्म के फर्स्ट लुक को वरुण और अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वरूण ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि मौजी और ममता से मिलिए 28 सितंबर को। रिलीज गये गये इस लुक में आप देख सकते हैं कि अनुष्का साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाई नजर आ रही है। वहीं वरुण क्रीम कलर की शर्ट और पैंट में गांव के लड़के की तरह दिखाई दे रहे है।
बता दें कि फिल्म 'सुई धागा में वरूण का नाम मौजी और अनुष्का का नाम ममता है। यह फिल्म इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में वरुण एक टेलर के रोल में है। वहीं, अनुष्का एक इंडिपेंडेंट डिजाइनर के किरदार में दिखेंगी। फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया डायरेक्टट कर रहे हैं जबकि फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही हैं।

