मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आनेवाली फिल्म 'रेड' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अजय काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी है।
फिल्म रेड में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। अजय-इलियाना की केमेस्ट्री लोगों को काफी अच्छी लग रही है। मूवी में सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं।
Heroes Don't Always Come In Uniform.
Here's the #RaidTrailer :https://t.co/6ANAdANK9T@rajkumar_rkg @Ileana_Official
In cinemas on 16th March.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2018
इस मूवी के ट्रेलर को अजय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। ट्रेलर पोस्ट करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा कि हीरों हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते। फिल्म 'रेड' का धमाकेदार ट्रेलर 16 मार्ट को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
अगर इस मूवी की कहानी की बात करे तो यह एक इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित है। फिल्म को राज कुमार गुप्ता निर्देशित कर रहे हैं।

