Site icon Hindi Dynamite News

फिल्म ‘पद्मावती’ का नया पोस्टर रिलीज

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्म ‘पद्मावती’ से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म के इस पोस्टर में रानी पद्मावती बनी दीपिका गहनों से लदी हुई सीरियस लुक में नजर आ रही हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिल्म ‘पद्मावती’ का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्म ‘पद्मावती’ से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म के इस पोस्टर में रानी पद्मावती बनी दीपिका गहनों से लदी हुई सीरियस लुक में नजर आ रही हैं।

नए पोस्टर में दीपिका जरी के काम वाली साड़ी के साथ साथ भारी-भरकम ज्वैलरी में नजर आ रही है। हवा के झोंके से उनके बाल उड़ रहे है। इतना ही नहीं उनके आसपास सैकड़ों राजपूत महिलाएं भी नजर आ रही हैं।

जब से फिल्म की घोषणा हुई है तभी से फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई है। खबरों के मुताबिक फिल्म विवादों के चलते राजस्थान में रिलीज़ नहीं होगी। बता दें कि भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं और शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अदिति राव हैदरी और रजा मुराद भी नजर आएंगे।

वैसे इस पोस्टर पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें फिल्म की रिलीज तारीख 1 दिसम्बर नहीं बल्कि 30 नवम्बर लिखा हुआ है तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को तय समय से पहले रिलीज किया जाएगा।
 

Exit mobile version