Site icon Hindi Dynamite News

कई बदलावों के बाद ‘पद्मावती’ बनी ‘पद्मावत’, 25 को होगी रिलीज

लंबे समय से विवादों से घिरी प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कई बदलावों के बाद ‘पद्मावती’ बनी ‘पद्मावत’, 25 को होगी रिलीज

मुंबई: लंबे समय से विवादों से घिरी प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

बता दें कि पहले यह फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन करणी सेना के व‍िवादों और सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण यह रिलीज नहीं हो सकी। इस मूवी के रिलीज डेट को अलग अलग खबरें आई थी लेकिन फाइनली यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कई बदलाव किये, साथ ही फिल्म 'पद्मावती' का नाम 'पद्मावत' करने की बात कही। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।
मूवी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका में, रणवीर सिंह अलाउद्दीन खि‍लजी और शाहिद राज रतन सिंह रावल के किरदार में नजर आएंगे।

Exit mobile version