दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक आउट

डायरेक्टर और प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2017, 12:26 PM IST

मुंबई: डायरेक्टर और प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस लुक में दीपिका को पद्मावती के रूप दिखाया गया है।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म का पहला लुक ट्वीट करते हुए लिखा, 'देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से।'

पोस्टर के इस लुक में दीपिका किसी महारानी से कम नहीं लग रही। इसके साथ ही फिल्म का एक और पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें राजस्थानी गहनों में सजी दीपिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देगे। फिल्म की रिलीज डेट भी इसमें नजर आ रही है। यह फिल्म 1 दिसंबर को बाक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Published : 
  • 21 September 2017, 12:26 PM IST

No related posts found.