Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: ‘जवान’ रिलीज से पहले, वहां जा पहुंचे शाहरुख खान, जहां से लौटते ही चमकी थी किस्मत

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘जवान’’ की रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: ‘जवान’ रिलीज से पहले, वहां जा पहुंचे शाहरुख खान, जहां से लौटते ही चमकी थी किस्मत

जम्मू:  सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘जवान’’ की रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख (58) मंगलवार देर रात मंदिर पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सुपरस्टार मंगलवार शाम को कटरा आधार शिविर पहुंचे और वे रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नए ताराकोट मार्ग से मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके तुरंत बाद चले गए।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक छोटे-से वीडियो में मंदिर में अभिनेता को नीले रंग की जैकेट पहने हुए देखा गया और उनका चेहरा पूरी तरह ढंका हुआ था।

वीडियो में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कुछ पुलिसकर्मियों और अभिनेता के निजी कर्मियों को भी देखा जा सकता है।

यह नौ महीने में दूसरी बार है जब शाहरुख ने वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं। उन्होंने अपनी ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘‘पठान’’ की रिलीज से पहले दिसंबर 2022 में भी मंदिर के दर्शन किए थे।

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘‘जवान’’ का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है। यह सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सन्या मल्होत्रा भी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में एक खास भूमिका में दिखेंगी।

 

Exit mobile version