Site icon Hindi Dynamite News

एक बार फिर से खलनायक बनेंगे खिलाड़ी अक्षय कुमार..

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर फिर से खलनायक का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है उनकी अपकमिंग मूवी का नाम..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक बार फिर से खलनायक बनेंगे खिलाड़ी अक्षय कुमार..

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर फिर से खलनायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार ने रजनीकांत के अपोजिट खलनायक का किरदार निभाया था।

अक्षय एक बार फिर खलनायक का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में कमल हसन की मुख्य भूमिका होगी। कहा जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिये अक्षय की जगह अजय देवगन से संपर्क किया गया था।

 

फिल्म में यह रोल एक पुलिस ऑफिसर का है लेकिन कुछ कारणों से अजय इस फिल्म में काम नहीं कर सके। फिल्म '2.0' के खत्म होते हुए अक्षय और शंकर में अच्छी दोस्ती हो गई है। इसी दौरान दोनों ने दोबारा साथ में काम करने की बात की।

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
Exit mobile version