Site icon Hindi Dynamite News

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता का निधन, अभिनेत्री ने शेयर की ये भावुक बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता का निधन, अभिनेत्री ने शेयर की ये भावुक बातें

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं।

अभिनेत्री और उनके पति श्रीराम नेने द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया है, 'हमारी प्यारी आई, स्नेहलता दीक्षित, आज सुबह अपने प्रियजनों को छोड़कर चली गईं।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार वर्ली के वैकुंठ धाम में किया जाएगा।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटी माधुरी दीक्षित ने पिछले साल अपनी मां के 90वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था।

उन्होंने अपनी मां की तस्वीरों की एक श्रृंखला के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो, आई! वे कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, जो सबक आपने सिखाया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं केवल आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं।'

Exit mobile version