Site icon Hindi Dynamite News

Sonu Sood: जानिये क्रिसमस के मौके पर सोनू सूद ने किसे बताया ‘देश के सांता क्लॉस’

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने क्रिसमस के मौके पर एक ट्वीट किया है। जानियें इस ट्वीट में किसे सोनू सूद ने 'देश के सांता क्लॉस' बताया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonu Sood: जानिये क्रिसमस के मौके पर सोनू सूद ने किसे बताया ‘देश के सांता क्लॉस’

मुंबई: गरीबों के मसीहा कहा जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं। क्रिसमस के त्योहार पर सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है,जिसमें उन्होंने किसानों का जिक्र किया है।

अपने ट्वीट में सोनू सूद ने किसानों को सांता क्लॉस बताया है। सोनू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। सोनू सूद किसानों के समर्थन में कई ट्वीट कर चुके हैं। वह शुरू से ही किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। 

बता दें कि अकसर लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं। सबसे अहम बात ये है कि सोनू सूद भी लोगों की मदद के लिए हमेाश तैयार रहते हैं।

हाल ही में आंध्रप्रदेश के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनाया। इस मंदिर में सोनू सूद की एक मूर्ति भी लगाई गई है। इसमें स्थानीय लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी है।

इस पर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था यह वाकई में मेरे लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है लेकिन मैं ये बता देना चाहता हूं कि ये सब मैं डिजर्व नहीं करता।

Exit mobile version