Bollywood Actor Sanjay Dutt: संजय दत्त ने बॉलीवुड में पूरे किए 41 बसंत, कई उतार-चढ़ाव देखने वाले अभिनेता ने पोस्ट शेयर की ये भावुक पोस्ट

बॉलीवुड के सबसे फेमस ‘खलनायक’ संजय दत्त ने इस इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिये हैं। इस खास मौके को उन्होंने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया और उनके लिए दिल छू लेने वाली बात कही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2022, 12:15 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे फेमस 'खलनायक' संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 41 साल पूरे कर लिये हैं। अपने करियर के इस खास मौके को संजय ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है। अपनी इस पोस्ट में संजय दत्त ने फैंस को दिल छू लेने वाली बात कही है।  

बता दें कि संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' को आज ही के दिन साल 1981 में रिलीज किया गया था। इसी के साथ संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 41 साल पूरे कर लिये हैं। संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपने 41 साल पूरे होने पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लोगों के प्यार देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है।

संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी डेब्यू फिल्म 'रॉकी' की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “4 दशक + 1 साल निश्चित रूप से जीवन भर की एक यात्रा है। आप सभी ने मुझे पहले रॉकी के रूप में फिर और अब अधीरा के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन करता रहूंगा।”

Published : 
  • 9 May 2022, 12:15 PM IST