Site icon Hindi Dynamite News

आयुष्मान खुराना ने पत्नी के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़े पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आयुष्मान खुराना ने पत्नी के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आज वेडिंग एनिवर्सरी हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा के लिए सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर के साथ एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा को पीठ पर उठाए नजर आ रहे हैं।

इस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा '125 साल पूरे होने का जश्न, शायद और भी। क्योंकि मुझे पता है कि मैं आपको शताब्दियों और लंबे समय से जानता हूं। यह बॉन्ड इस जिंदगी तक सीमित नहीं हो सकता है। आप मेरी साथी, लवर, पर्सनल स्टैंडअप कॉमेडियन, कोच और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैं तुम्हारे साथ ज़िंदगी गुजारना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह बहुत मज़ेदार होगा।  हैप्पी एनिवर्सरी ताहिरा कश्यप।'

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ने कॉलेज के दिनों से ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। तकरीबन दो साल तक साथ रहने के बाद दोनों 1 नवंबर 2008 को शादी के बंधन में बंध गए। 

Exit mobile version