Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: पुल के पास खड़ी गाड़ी में मिली लाश, क्षेत्र में मची सनसनी

महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पुल के पास खड़ी एक गाड़ी में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: पुल के पास खड़ी गाड़ी में मिली लाश, क्षेत्र में मची सनसनी

महराजगंजः सोनौली कोतवाली क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने एक व्यक्ति की लाश बरामद की है।

यह भी पढ़ें: COVID-19 India घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स

बोलेरो सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास रोहिन नदी पर बने पुल के पास से पुलिस ने बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, रोहिन नदी के पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है।

गाड़ी से बरामद हुआ शव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव का निवासी बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः गंदी बात- पति ने पत्नी को किया दोस्तों के हवाले 

मृतक के गांव वालों का कहना है कि- मृतक रिजवानुल्लाह ब्लडप्रेशर और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे, ये गाड़ी उनकी निजी थे। ये एक जगह से बारात लेकर श्यामकाट गए हुए थे रात में बारात में ही इनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और वापस घर आ रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version