BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में पेश की ये दमदार बाइक, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2023, 3:34 PM IST

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस बाइक को आज से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।’’

कंपनी ने कहा कि इस नई पेशकश के साथ अब देश में क्रूजर श्रेणी में उसकी तीन मोटरसाइकिल हो गई हैं जिनके नाम हैं, आर 18, आर 18 क्लासिक और आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल।

Published : 
  • 23 March 2023, 3:34 PM IST

No related posts found.