Site icon Hindi Dynamite News

Sushant Singh Rajput Case: पटना के IPS विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा, मुंबई पुलिस और बीएमसी पर कसा तंज

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए पहुंचे IPS अधिकारी विनय तिवारी अब छोड़ दिया गया है। क्वारंटीन से छुटने के बाद विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sushant Singh Rajput Case: पटना के IPS विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा, मुंबई पुलिस और बीएमसी पर कसा तंज

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंची पुलिस टीम को अब खाली हाथ लौटकर आन पड़ रहा है। वहीं IPS अधिकारी विनय तिवारी को भी क्वारंटीन कर दिया गया, लेकिन अब मुंबई बीएमसी ने विनय तिवारी को छोड़ दिया है।

छुटने के बाद क्वारंटीन से छुटने के बाद विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की- बीएमसी ने मुझे क्वारंटीन नहीं किया है, बल्कि जांच को क्वंरटीन किया गया है। मैं तो अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस रवैये की वजह से जांच पर असर पड़ा है।

बता दें कि सुशांत केस में अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। FIR भी दर्ज कर ली गई है और जल्द पूछताछ का सिलसिला भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शुक्रवार को ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की है।

Exit mobile version