नई दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर ब्लू फिल्म चलने का मामला सामने आया है। मामला 9 अप्रैल का है स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन विज्ञापन के लिए बना है। लेकिन अचानक स्क्रीन पर ब्लू फिल्म चलने से लोग सकते में आ गए। लोगों ने जब यह घटना देखी तो कुछ लोगों ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब यह वीडियो वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद डीएमआरसी ने पूरे मामले की सत्यता की जांच कराने का ऐलान किया है।