Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: बालू माफियाओं का खूनी खेल, चौकीदार की गोली मारकर हत्या, देवघर में बालूघाट के पास लाश बरामद

झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के डढवा नदी के बंका बालूघाट के पास से पुलिस ने सोमवार को एक चौकीदार का शव बरामद किया गया है जिसे गोली लगी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: बालू माफियाओं का खूनी खेल, चौकीदार की गोली मारकर हत्या, देवघर में बालूघाट के पास लाश बरामद

देवघर: झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के डढवा नदी के बंका बालूघाट के पास से पुलिस ने सोमवार को एक चौकीदार का शव बरामद किया गया है जिसे गोली लगी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि चौकीदार की पहचान सिद्धेश्वर तूरी के तौर पर की गयी है और वह बंका गांव का ही रहने वाला था। उन्होंने बताया कि बंका बालूघाट बिहार के सीमा के निकट है, जहां से बालू का अवैध खनन कर बिहार में तस्करी किया जाता रहा है।

उन्होंने बताया कि आंशका है कि चौकीदार को बालू तस्करों ने ही गोली मारी है।

जाट ने हत्या की पुष्टि तो की है पर उन्होंने कहा कि अभी छानबीन की जा रही है और जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं तब तक हत्या के कारण पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा है कि संभवतः हत्या रात में की गयी तथा लाश सुबह बरामद की गयी और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version