Site icon Hindi Dynamite News

Gurdaspur Firing: पंजाब के गुरुदासपुर में खूनी खेल, प्रेम प्रसंग को लेकर हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत, दो घायल

पंजाब के गुरुदासपुर में दो गुटों की आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। यहां दो गुटों में हुई जबरदस्त फायरिंग में चार लोगों की गोली लगने के मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gurdaspur Firing: पंजाब के गुरुदासपुर में खूनी खेल, प्रेम प्रसंग को लेकर हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत, दो घायल

गुरुदासपुर: पंजाब के गुरुदासपुर में दो गुटों की आपसी रंजिश ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर हुए खूनी खेल और फायरिंग का घटना से हडकंप मचा हुआ है। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। जबकि गोलीकांड में मारे गये गये लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर जिले के बटाला में रविवार सुबह गांव बल्लरवाल का एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था। हालांकि बाद में वे दोनों वापस आ गए। इससे गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने खेत में काम कर रहे लड़के के परिवार वालों पर हमला बोल दिया और भगा भगाकर पिस्तौल से गोलियां मारकर एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया।

प्रेम प्रसंग को लेकर हुई इस फायरिंग में लड़के पक्ष के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को पहले बटाला सिविल अस्पताल और फिर अमृतसर रेफर कर दिया गया। वहीं  शवों को पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

घायलों को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती करवाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही थाना घुमान की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अभी जांच में जुटी है।

Exit mobile version