महराजगंज: पनियरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा निवासी रामप्रयाग वर्मा का मंगलवार सुबह 6 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक फरेंदा बी.आर.सी केन्द्र पर सह समन्यवक पद पर कार्यरत थे। पनियरा शिक्षा विभाग के लोगों ने उनके निधन पर मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।
पनियरा के शिक्षकों में शोक की लहर था गई। उनके निधन के बाद लोगों का उनके आवास लोगो का जमावड़ा लग गया। बता दें कि मृतक रामप्रयाग वर्मा की दो पुत्री है।

