Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: ‘चार जून को बीजेपी की व‍िदाई तय है’, लखनऊ में खरगे और अखि‍लेश यादव ने किये ये बड़े दावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनने का दावा क‍िया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: ‘चार जून को बीजेपी की व‍िदाई तय है’, लखनऊ में खरगे और अखि‍लेश यादव ने किये ये बड़े दावा

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनने का दावा क‍िया। खरगे ने कहा क‍ि 4 जून को इंड‍िया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्‍होंने कहा क‍ि चार जून को बीजेपी की व‍िदाई तय है। खरगे ने कहा क‍ि चौथे चरण के चुनाव के बाद गठबंधन मजबूत हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने कहा, "चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, आईएनडीआईए मजबूत स्थिति में है। जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को इंड‍िया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है। 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है।"

उन्‍होंने कहा, "हमने (कांग्रेस) देश को बहुत कुछ दिया है। महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा… ये लोग (भाजपा) इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं… हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे….

UP में इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीत रहा

अखिलेश कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के साथ साझा पीसी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की बूथ कमेटी लूट कमेटी की तरह दिखाई दे रही है। बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इनको जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुके हैं और अब इनका नीचे आना शुरू हो गया है, 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीट जीत रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि चार जून को फ्रीडम ऑफ प्रेस का भी दिन होगा। बीजेपी की 10 साल की दिल्ली की सरकार और यूपी में 7 साल की सरकार ने लूट की सरकार बनाई है। बीजेपी का रथ फंस नहीं धंस गया है, इंडिया गठबंधन देश में चुनाव जीतने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का पूरा सफाया होने जा रहा है। इस बार परिवर्तन होना तय है। 

Exit mobile version