Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: राजभवन के सामने हुये भीषण एक्सीडेंट में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया हॉल में चल रही सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने आए भाजपा कार्यकर्ता राजभवन के सामने बाइक से जोरदार टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि राज भवन सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने घायल कार्यकर्ता को सिविल अस्पताल भिजवाया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: राजभवन के सामने हुये भीषण एक्सीडेंट में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में के राज भवन गेट के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने विश्वेश्वरैया हाल से निकल कर शख्स को जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राज भवन गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि घायल शख्स का नाम सुरेंद्र है और पैसे से वह ड्राइवर है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को जोरदार टक्कर मार कर भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को दौड़ा कर पकड़ लिया। बाइक सवार का नाम दिलीप बताया जा रहा है, जो लखनऊ के गोसाईगंज का रहने वाला है।

पुलिस की लापरवाही एक बार फिर आई सामने

बताया जा रहा है कि राज भवन गेट पर जोरदार टक्कर होने के बाद मौके पर ड्यूटी कर रहा है सुरक्षाकर्मियों ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर सूचना दी। मगर जब काफी देर तक इंतजार करने के बाद पुलिस नहीं आई। तब सुरक्षाकर्मियों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तुरंत अपनी जिप्सी से सिविल अस्पताल पहुंचाया।

राजधानी लखनऊ में इस तरह की घटना आए दिन सामने आती रहती हैं। मगर ट्रैफिक पुलिस इस मामले में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। कभी कभी ट्रैफिक विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर मामले में अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जाती है।

Exit mobile version